Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति में अक्षय कुमार ने सिखाई नई तकनीक, देखकर दर्शक हुए दंग

Kaun Banega Crorepati 14 - फोटो : social media


Kaun Banega Crorepati 14 - फोटो : social media© - फोटो : social media

कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन पर आने वाला एक ऐसा कार्यक्रम है, जहां पहुंचकर लोग अपने सपने पूरे करते हैं। साथ ही, जिंदगी भर के लिए KBC से उन्हें कुछ नया सीखने को मिलता है। शो के दौरान अमिताभ बच्चन अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हुए, मस्ती करते हुए और अपने जीवन के अनुभव साझा करते नजर आते हैं। कौन बनेगा करोड़पति में कई बार बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए आते हैं। केबीसी के आने वाले एपिसोड में अक्षय कुमार नजर आएंगे। वह प्रतियोगियों को ऐसी तकनीक सिखाएंगे, जो पूरी जिंदगी उनके काम आएगी। 

अक्षय कुमार ने सिखाई सेल्फ डिफेंस की तकनीक

दरअसल, केबीसी के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। शो के दौरान अक्षय कुमार महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में केबीसी का प्रोमो वीडियो साझा किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार से कहते हैं कि क्या आप यहां कोई ऐसी तकनीक दिखा सकते हैं, जिससे यहां जितनी भी महिलाएं बैठी हैं और जितने भी दर्शक देख रहे हैं, वे समझ सकें कि आप क्या सिखाते हैं? 

यह भी पढ़ें- गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में दिखा पूजा का सिजलिंग अवतार

चिल्लाना सेल्फ डिफेंस का बेहतरीन तरीका

बिग बी के अनुरोध करने के बाद अक्षय कुमार महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में खास जानकारी देते हैं। अक्षय कुमार कहते हैं कि यह आपको मजाक लगेगा, लेकिन चिल्लाना सबसे बेहतर सेल्फ डिफेंस होता है। अभिनेता एक महिला के साथ सेल्फ डिफेंस की तकनीक भी समझाते हैं। दर्शकों को दिखाने के लिए जैसे ही अक्षय कुमार एक महिला की ओर बढ़ते हैं तो वह जोर से चिल्लाने लगती हैं और आगे की तरफ भाग जाती है। इसके बाद अक्षय कुमार ने सभी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस करते समय इस तरीके को अपनाने की सलाह दी। 

यह भी पढ़ें- Tanuj Mahashabde: हॉटनेस में 'बबीता जी' को मात देती हैं 'अय्यर' की होने वाली पत्नी, देखकर जल जाएंगे जेठालाल

सुनसान रास्ते पर अलर्ट रहने की जरूरत

इसके बाद अक्षय कुमार दूसरा तरीका बताते हैं। वह कहते हैं कि अगर आप देर रात में कहीं जा रही हैं और रास्ता सुनसान है तो आपको ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। आपको यह ध्यान देना है कि आप जहां चल रही हैं, वहां कहां दरवाजा है, कहां खिड़की है और कहां ईंट पड़ी है। आपको अपने आसपास की हर चीज पर नजर रखनी चाहिए।  

यह भी पढ़ें- 

Sushant Singh Rajput was murdered': Cooper Hospital employee's big claim, MLA shares video

सेल्फी में दिखाई देंगे अक्षय

इन दिनों अक्षय कुमार की कई फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। अभिनेता की फिल्म पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और रामसेतु की कमाई काफी कम रही। बॉक्स ऑफिस पर इनका कलेक्शन उनकी बाकी फिल्मों के मुकाबले बेहद कम रहा। फिल्म सेल्फी में अक्षय जल्द नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्म गोरखा भी कतार में है

Post a Comment

0 Comments